सोमवार, 16 जुलाई 2012

प्यार गहरा है समंदर में पानी कम है

प्यार गहरा है
समंदर में पानी कम है
मैं आग हूँ
हवा का असर कम है
मुझको मिटाने के लिये
तेरी एक झलक काफी है
इन चक्कू-छुरियो
और हथियारों का असर कम है 

कोई टिप्पणी नहीं: