बुधवार, 11 अप्रैल 2012

हाँ तुझमें कुछ बात तो है

हाँ तुझमें कुछ बात तो है
इस जहाँ में तू कुछ खास तो है
तेरे एक-इशारे पे बदल जाती है
इस जहाँ की की सूरत
तू खुदा है या खुदा से बढकर
अब तू ही बता तेरा राज़ क्या है

कोई टिप्पणी नहीं: