जो उसको देखा तो ये दिल गया
जो खुद को रोका तो मैं गया
वो है हँसी चाँद सी
जो मैंने खुद को देखा
तो मैं चिड गया
जो उसको देखा तो ये दिल गया
देखकर उसको रुक जाते है
जाते हुये कदम सारे
हर नज़र ठहर जाती है
खुद होके उसकी
उस वक़्त उस पर .
मुझे तब बुरे लगते है ये लोग सारे
जो उसको देखा तो ये दिल गया
मेरे अलावा सब लोग कह देते है
उससे हाल-ऐ-दिल अपना
बस एक मैं ही हूँ,जो हमेशा चुप रह जाता हूँ
है मोहब्बत वो सारी दुनिया की
बस एक मैं ही उसकी चाहत में जो हमेशा अधुरा छुट जाता हूँ
प्यार तो मुझको भी है उससे बहुत
मगर ये दिल है जो डरता है उससे कुछ भी कहने से
गया 2008-09-10-11- लो , ....२०१२ भी आ गया
जो उसको देखा तो ये दिल गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें