मंगलवार, 10 जुलाई 2012

मेरे होठो पे तेरा नाम ही रहता है


मेरे होठो पे तेरा नाम ही रहता है
अब इन आँखों में तेरा चेहरा ही रहता है
ये दिल अब धड़कता है बड़े सुकून से
अब तू जो इस दिल में रहता है

कोई टिप्पणी नहीं: