सोमवार, 30 जुलाई 2012

तेरे छूने से मेरे दिल ने यूँ हरकत की है


तेरे छूने से
मेरे दिल ने यूँ हरकत की है
बाद मुद्दत के मैंने ये जिन्दगी जी है
तेरे हाथो की कशिश मेरे सिने में यूँ उतरी है
प्यार है तुझसे इस दिल को
बस इस दिल ने तेरी ही आरजू की है

कोई टिप्पणी नहीं: