रविवार, 1 जुलाई 2012

मेरे प्यार का ये सिला अच्छा है

मेरे प्यार का ये सिला अच्छा है
यूँ करीब लाके मुझे
फिर तेरा ठुकराना अच्छा है
हाँ मेरे प्यार का यही
ईनाम तो बनता है
तेरा मुझको अपना बनाके
यूँ मिटाना अच्छा है 

कोई टिप्पणी नहीं: