सोमवार, 30 जुलाई 2012

यूँ अकेले में सोचकर मुझे तुम हँसती तो होगी

यूँ अकेले में सोचकर
मुझे तुम हँसती तो होगी
मैं बुरा हूँ या अच्छा
ये सवाल खुद के दिल से करती तो होगी
जनता हूँ मैं तुम्हें हर वक़्त परेशान करता हूँ
मगर मेरे प्यार में तेरे दिल को ख़ुशी तो होगी 

कोई टिप्पणी नहीं: