जयदेव जोनवाल एक उभरते हुए युवा कवि हैं, जिनकी रचनाओं में उसी ताजगी का आभास होता है जो वास्तव में एक युवा कवि की रचनाओं में होना चाहिए। मेरी उन्हें ढेरों शुभकामनायें। जयदेव अच्छी रचनाओं का निर्माण करें और हिन्दी की निरंतर सेवा करते रहें।
जय हिंद!
जय हिन्दी!
सुमित प्रताप सिंह
(दिल्ली गान के रचयिता)
हास्य कवि जयदेव जोनवाल
सम्पर्क सूत्र -: 09250683519,8826725292
वादा कर के तू ना आया
कल रात तूने मुझे बहुत रुलाया
मैं जनता हूँ की
तू अक्सर अपने वादों को तोड़ देता है
मगर मेरा यूँ हमेशा तुझपे एतबार करना
मुझे आजतलक समझ ना आया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें