शुक्रवार, 22 जून 2012

मेरे सीने से लगकर तेरा रोना किसी और के लिये

मेरे सीने से लगकर तेरा रोना
 किसी और के लिये
 होना मेरी बाहों में  फिर तड़पना 
किसी और के लिये 
 नाम उसका लेना 
 फिर आहें भरना 
किसी और के लिये 


 हाँ बुरा तो लगता है 
मुझे यूँ तेरा होना 
किसी और के लिये

कोई टिप्पणी नहीं: