गुरुवार, 21 जून 2012

आँख के आँसू ना थमे तो मैं रोता गया

आँख के आँसू ना थमे तो मैं रोता गया
 सारी रात मैं तुझको सोचता रहा
 मैं बुरा हूँ या मेरी ये चाहत
 बस इन्ही सवालों में
 मैं सारी रात उलझा रहा

कोई टिप्पणी नहीं: