जयदेव जोनवाल एक उभरते हुए युवा कवि हैं, जिनकी रचनाओं में उसी ताजगी का आभास होता है जो वास्तव में एक युवा कवि की रचनाओं में होना चाहिए। मेरी उन्हें ढेरों शुभकामनायें। जयदेव अच्छी रचनाओं का निर्माण करें और हिन्दी की निरंतर सेवा करते रहें।
जय हिंद!
जय हिन्दी!
सुमित प्रताप सिंह
(दिल्ली गान के रचयिता)
हास्य कवि जयदेव जोनवाल
सम्पर्क सूत्र -: 09250683519,8826725292
खो दिया जिसको मोहब्बत में वो कभी अपना ना था
हमने जिसको चाहा वो कभी अपना था
हम करते रहे हमेशा अपने प्यार का तमाशा
और जिसे इस दिल ने चाहा वो कभी हमको समझा ही ना था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें