शुक्रवार, 29 मार्च 2013

आईना टूट जाता है

आईना टूट जाता है
जो अगर हो कोई बेहतर उससे
लोग टुकरा देते है अक्सर सच्चाई को अपनी
मगर सच-सच ही रहता है हमेशा
भला कौन कैसे मुह मोड़ेगा अपनी हकीकत से


हास्य कवि /शायर ...

(जयदेव जोनवाल )

जिंदगी में बात कुछ भी नहीं

जिंदगी में बात कुछ भी नहीं 
जो तू साथ नहीं तो कुछ भी नहीं 
मेरे होसलो की उड़ान है तुझसे 
जो तू नहीं तो मुझमें फिर रवानगी नहीं 


हास्य कवि /शायर ....

(जयदेव जोनवाल )

तेरे आगोश में दर्द भी मुस्कुराता है

तेरे आगोश में दर्द भी मुस्कुराता है 
तू अगर छू ले तो पत्थर भी जाग जाता है 


हास्य कवि /शायर ...

(जयदेव जोनवाल )

चाँद को राख कर दे

चाँद को राख कर दे
तू अगर जिद पे अपनी आ जाये तो


हास्य कवि /शायर ...

(जयदेव जोनवाल )

गुरुवार, 28 मार्च 2013

ख्याल खुद का रहे तो अच्छा


ख्याल खुद का रहे तो अच्छा
वरना यहाँ- कहाँ किसी को किसी की खबर है


हास्य कवि /शायर ...

(जयदेव जोनवाल)

मंगलवार, 26 मार्च 2013

ज़रा तुम खुद को संभाल कर रखना

ज़रा तुम खुद को संभाल कर रखना
लोग मिलते है दोस्त बनकर दुश्मन की शक्ल में


हास्य कवि /शायर ..

(जयदेव जोनवाल )

सारी खुदाई का वसीला तुझे

सारी खुदाई का वसीला तुझे 
मुझे तो बस थोड़ी सी जगह चाहिए तेरे दिल में 


हास्य कवि/ शायर ...

(जयदेव जोनवाल)

वक़्त पर मेरी हुकूमत चल नहीं सकती

वक़्त पर मेरी हुकूमत चल नहीं सकती
इसलिए हम दूर है मिलकर भी एक-दुसरे से



हास्य कवि /शायर ....

(जयदेव जोनवाल )

मिला जो वक़्त तो बात होगी

मिला जो वक़्त तो बात होगी
गर हम  ना रहे तो
 साथ तुम्हारे हमारी याद तो होगी


हास्य कवि/शायर ...

(जयदेव जोनवाल )

शनिवार, 23 मार्च 2013

तुमको समझना आसन तो नहीं

तुमको समझना आसन तो नहीं 
एक उम्र चाहिए तुमको पढने के लिए 


हास्य कवि /शायर ...

(जयदेव जोनवाल )

वक़्त मिले तो याद करना


वक़्त मिले तो याद करना 
अपने दिल में खुद के लिए प्यार रखना 
माना की ये दुनिया मतलबी ही सही 
मगर तुम भी तो कभी खुद से प्यार करना 

हास्य कवि / शायर .....

(जयदेव जोनवाल)

तेरे दर्द की दवा हम नहीं

तेरे दर्द की दवा हम नहीं 
है तू जिससे खफा वो हम नहीं 
हम तो करते है तुम्हारी सलामती की दुआ हरदम 
हम आपके दोस्त भले ना सही 
मगर हम आपके दुश्मन भी तो नहीं 

हास्य कवि /शायर ...

(जयदेव जोनवाल )

गुरुवार, 21 मार्च 2013

आँख नम हो जाए तो क्या करे

आँख नम हो जाए तो क्या करे 
तू जो बहुत याद आये तो क्या करे 
यूँ तो हमने कब का मिटा दिया है 
तुझे अपने दिल से ..
मगर ये दिल अब भी तुझे चाहे 
तो हम क्या करे 

हास्य कवि /शायर ...

(जयदेव जोनवाल )

झूठ को सच बनाना ना आया



झूठ को सच बनाना ना आया
हमें उनसे दिल लगाना ना आया
थे उनके लिए सब जरुरी इक हमारे सिवा
बस एक हमपे ही उनको कभी तरस ना आया


हास्य कवि / शायर ....

(जयदेव जोनवाल )

बुधवार, 20 मार्च 2013

खो दिया जिसको मोहब्बत में वो कभी अपना ना था



खो दिया जिसको मोहब्बत में वो कभी अपना ना था
हमने जिसको चाहा वो कभी अपना था
हम करते रहे हमेशा अपने प्यार का तमाशा
और जिसे इस दिल ने चाहा वो कभी हमको समझा ही ना था


हास्य कवि / शायर ..

(जयदेव जोनवाल )

तेरे माथे पे ये सिकन अच्छी नहीं


तेरे माथे पे ये सिकन अच्छी नहीं 
तुम मुस्कुराओ ये उदासी अच्छी नहीं 
ये गम और ये ना उम्मीदी के काफिले अब बहुत हुए 
अब तेरे रुख पर ये अमावस अच्छी नहीं 


हास्य कवि/ शायर ...

(जयदेव जोनवाल )

मंगलवार, 19 मार्च 2013

लफ्ज़ कम पड़ जाते है


लफ्ज़ कम पड़ जाते है
जब मैं करता हूँ तारीफ़ शुरू तेरी
हाँ कुछ तो बात होगी तुझमें
जो तुझे देखकर थम जाती है, ये सासे मेरी

हास्य कवि/ शायर ........

(जयदेव जोनवाल )

शुक्रवार, 15 मार्च 2013

वादे तमाम करते है


वादे तमाम करते है
लोग प्यार में किस्से हज़ार करते है
मगर फिर भी टूट जाते है
मोहब्बत के घर कुछ पलों में
और लोग फिर भी उम्रभर
साथ निभाने की बात करते


हास्य कवि /शायर ........

(जयदेव जोनवाल )

तेरी चोखट पे चला आता हूँ


तेरी चोखट पे चला आता हूँ
तू ठुकराता है मुझको हमेशा
और मैं फिर वापस लौट आता हूँ
ना तू थका है अभी मुझसे
और ना मैंने ही अभी हार मानी है
बस यूँ ही हमेशा मैं सबकुछ भुलाकार
तेरे पास आ जाता हूँ


हास्य कवि /शायर ........

(जयदेव जोनवाल )

उसके हाथो की खुशबु

उसके हाथो की खुशबु
है अबतक हाथो में मेरे
जब छुआ था
 उसने मुझको खबराकर
 राश्ते पे चलते हुए


हास्य कवि /शायर ........

(जयदेव जोनवाल ) 

दिल जब भी रोया तो खुलकर रोया

दिल जब भी रोया तो खुलकर रोया
मैं जब भी टुटा तो खुलकर टुटा
मैंने नहीं रखी कोई भी कसर बाकि
तेरी मोहब्बत में
तूने किया जब भी रुसवा मुझको
मैं रात में लिपटकर सोया


हास्य कवि / शायर ........

(जयदेव जोनवाल )

शनिवार, 2 मार्च 2013

दर बदर भटक कर तुमने दुनिया की ख़ाक छानी

दर बदर भटक कर तुमने दुनिया की ख़ाक छानी 
मगर जो है तुम्हारा , है जिसको तुम्हारे गम से गम 
उसे ही नहीं मिली तुम बस पल दो पल के लिए 



हास्य कवि / शायर ....

(जयदेव जोनवाल)

चेहरा देखकर हाल बता देते है


चेहरा देखकर हाल बता देते है
वो चुप रहे तो हम उनकी आवाज़ बता देते है
हम कुछ भी तो नहीं है उनके लिए
मगर फिर भी हम उनके
प्यार का एहसास बता देते है


हास्य कवि / शायर ............


(जयदेव जोनवाल )

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

मैंने जिसको चाहा वो ही मेरा ना हुआ

मैंने जिसको चाहा वो ही मेरा ना हुआ
अब किसी और को अपना बनाने की
मुझमें हिम्मत नहीं



हास्य कवि/ शायर ......

(जयदेव जोनवाल )