बुधवार, 23 मई 2012

मैं कभी प्यार से तुमको अपना कहूँ तो बुरा क्या है?

मैं कभी प्यार से तुमको
अपना कहूँ तो बुरा क्या है?
मैं कभी तुमको
गले से लगा लूँ गिला क्या है ?
हाँ तुमको पसंद नहीं है
ये मेरा दीवानापन
पर अगर मैं
तुम्हारे सामने बहक जाऊं
तो सजा क्या है?

कोई टिप्पणी नहीं: