जयदेव जोनवाल एक उभरते हुए युवा कवि हैं, जिनकी रचनाओं में उसी ताजगी का आभास होता है जो वास्तव में एक युवा कवि की रचनाओं में होना चाहिए। मेरी उन्हें ढेरों शुभकामनायें। जयदेव अच्छी रचनाओं का निर्माण करें और हिन्दी की निरंतर सेवा करते रहें।
जय हिंद!
जय हिन्दी!
सुमित प्रताप सिंह
(दिल्ली गान के रचयिता)
हास्य कवि जयदेव जोनवाल
सम्पर्क सूत्र -: 09250683519,8826725292
मुझको अपना भी कहती हो और मुझसे ये दूरिया भी रखती हो हो मेरी तुम इसका दावा भी करती हो और लोगो से मुझे छुपाया भी करती हो हाँ दिखाती हो मेरे लिए ये अपनापन भी तुम और मुझ पर ही तुम भरोसा करने से डरती हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें