अनपढ़ लुगाई के हाथों
बरबाद हो गया
में तो शादी की
पहली ही रात
देवदास हो गया
मैंने कहा उससे
हाउ आर यू?
जवाब मिला
मैं लालचंद की छोरी हूँ
मैंने पूछा
व्हाट यू फील आफ्टर योआर मैरिज़?
उसने कहा खंडी चोखी
लागे थारी इंग्लिश
प्यार की थी
वो पहली रात
अपनी इंटरओदुच्शन में ही
अपना केस फाइल हो गया
किसी तरह रात गुजरी
और सुबह आई
अनपढों की महारानी
चाय में ऊँगली डाल लायी
मैंने कहा उससे
इतना कष्ट क्यूँ किया
उसने कहा
मैं तुम्हारी अधमरी हूँ
वाह री अर्धांग्नी को
अधमरी कहने वाली
तू मेरी अधमरी
मैं तेरा अधमरा हो गया।
अब तो आदत सी
उसकी हमको हो गई है
कहती है ब्लडीफुल तो
ब्यूटीफुल समझ लेते हैं
वो है बहुमत ख़ुद को
समर्थन में भर लेते है
जिन्दगी है छोटी
न जाने कब क्या हो जाए
है वो अनपढ़
फिर भी मीठी और
सच्ची बातें करती है
लाख पढों लिखों से भला
उस एक अनपढ़ का साथ हो गया ।
2 टिप्पणियां:
anpad lugai hame badi bhai...
aur hamne bhi sumit bhaiyya se appni sehmati jatayi..
एक टिप्पणी भेजें