पापा ने की पहली शादी तो में हुआ
जो मर गई माँ मेरी तो आई नई मम्मी
फिर तो में शो पीस से सेकंड हैण्ड हुआ
पापा ------------------------------
पहले थी मेरी धाक इतनी की हर चीज़
बिन मांगे और बहुतायात में मिलती थी
रोना- धोना अपना बोनस था
हर नज़र हमपे थमती थी
जो मर गई माँ मेरी तो " डेडलाइन" मेरा हर सपना हुआ
पापा -------------------------
बड़ी मगरूर है किस्मत जो बाज़ी उसने यु पलती है
पहले था में शेंशा आज पापा की दिवाली है
कहा मेरा मानती थी वो, जो मेरी अपनी माँ थी
अब कहा सुनते है, मेरे पापा, जबसे नई मईया पधारी है
रहू में ताकता उनको , वो सीएम , पिम और आम जनता
सा हाल मेरा हुआ
पापा ---------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें