जयदेव जोनवाल एक उभरते हुए युवा कवि हैं, जिनकी रचनाओं में उसी ताजगी का आभास होता है जो वास्तव में एक युवा कवि की रचनाओं में होना चाहिए। मेरी उन्हें ढेरों शुभकामनायें। जयदेव अच्छी रचनाओं का निर्माण करें और हिन्दी की निरंतर सेवा करते रहें।
जय हिंद!
जय हिन्दी!
सुमित प्रताप सिंह
(दिल्ली गान के रचयिता)
हास्य कवि जयदेव जोनवाल
सम्पर्क सूत्र -: 09250683519,8826725292
प्यार दिल में रखकर
मैं खामोश रहता हूँ
मैं तेरा साया हूँ
तेरे साथ रहता हूँ
हाले -ऐ - दिल
मेरा तुझसे कह पाना
ज़रा मुश्किल है
मैं तेरे सामने होकर भी
तुझसे अजनबी रहता हूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें