गुरुवार, 3 जनवरी 2013

प्यार दिल में रखकर मैं खामोश रहता हूँ


प्यार दिल में रखकर
मैं खामोश रहता हूँ
मैं तेरा साया हूँ
तेरे साथ रहता हूँ
हाले -ऐ - दिल
मेरा तुझसे कह पाना
ज़रा मुश्किल है
मैं तेरे सामने होकर भी
तुझसे अजनबी रहता हूँ


हास्य कवि / शायर .....

( जयदेव जोनवाल )

कोई टिप्पणी नहीं: