गुरुवार, 3 जनवरी 2013

मुझको रुलाना तेरे लिए आसान है

मुझको रुलाना तेरे लिए आसान है
मगर तुझको मनाना मेरे लिए मुश्किल
प्यार को मेरे तू पागलपन कहती है
मगर मेरे इस पागलपन को समझ पाना
तेरे लिए मुश्किल ..


हास्य कवि / शायर .....

( जयदेव जोनवाल )


कोई टिप्पणी नहीं: