शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

तेरा ख्याल अच्छा है


तेरा ख्याल अच्छा है 
तेरा सवाल अच्छा है
मेरी हर बात पर
यूँ बिगड़ जाना तेरा
ये अंदाज़ अच्छा है 
देके दर्द मुझे फिर मेरी दवा भी
खुद करती हो?
तेरा ये अपनापन अच्छा है 

कोई टिप्पणी नहीं: