शुक्रवार, 7 सितंबर 2012

मैं जो हूँ उसकी वजह तुम हो


मैं जो हूँ उसकी वजह तुम हो
मेरा वजूद मेरी हकीकत का आईना तुम हो
मैं नहीं होता कुछ भी
गर मुझको साथ ना मिला होता तुम्हारा
मेरे बढ़ते कदम का आगाज़ तुम हो 

कोई टिप्पणी नहीं: