बुधवार, 22 अगस्त 2012

दर्द देके मुझे


दर्द देके मुझे 
मुझसे मेरा ख्याल रखने को कहते हो
बड़े मासूम हो तुम 
पहले क़त्ल करते हो
फिर जीने की सज़ा देते हो 

कोई टिप्पणी नहीं: