मंगलवार, 21 अगस्त 2012

यूँ ना मुझको तुम सताया करो

यूँ ना मुझको तुम सताया करो 
पास जब भी आओ मेरे 
तो तुम यूँ ना घबराया करो 
मैं तुम्हारा हूँ और ये दिल तुम्हारा है 
अब इतना भी मुझसे 
तुम ना शरमाया करो 

कोई टिप्पणी नहीं: