बुधवार, 29 अगस्त 2012

तुझको पाने में एक वक़्त लगा


तुझको पाने में एक वक़्त लगा
तुझको खोने में एक वक़्त लगा
साथ तेरे मैं खुश था तो एक वक़्त लगा
जो मैं बिछड़ा तुझसे
तो मुझे तुझे भुलाने में एक वक़्त लगा

प्यार सस्ता है बाजारों में मिला करता है


प्यार सस्ता है बाजारों में मिला करता है
दिल खिलौना है सरेआम लुटा करता है
तोड के दिल को अब कोई गिला नहीं करता
ये वो कोठा है ...
जहाँ मोहब्बत का सौदा कोडियो में किया जाता है

पास आने के लिए दूर जाना जरुरी है


पास आने के लिए दूर जाना जरुरी है
लड़ना तुझसे तेरी ख़ुशी के लिए जरुरी है
तेरी-मेरी बहस का यूँ तो कोई अंत नहीं
पर इन लम्हों को जीना तो जरुरी है

दर - बदर भटक के पाया है तुझको


दर - बदर भटक के पाया है तुझको 
कभी खुद से कभी हालात से
लड़कर अपना बनाया है तुझको 
तुझे खोने की हिम्मत नहीं है मुझमे
इसलिए मैंने सारे ज़माने को ठुकरा के
अपना बनाया है तुझको 

समंदर में कश्तियाँ बह गई

समंदर में कश्तियाँ बह गई
मोहब्बत में जिंदगीया ठह गई 
हम किनारे पे थे
फिर भी सम्मल ना सके
और एक झोके में ये जिन्दगी बिखरी गई

बुधवार, 22 अगस्त 2012

ये लम्हा कहाँ ठहरने वाला है


ये लम्हा कहाँ ठहरने वाला है 
तू कहाँ मेरे कहने से मेरा होने वाला है 
सालो गुज़ार दिए मैंने
तुझको पाने के लिए 
और तू मेरा ना हुआ 
जाने कब ये खुवाब टूटने वाला है  

मेरी चाहत का कोई नाम तो होगा


मेरी चाहत का कोई नाम तो होगा
तेरे दिल में मेरे लिए कोई मुकाम तो होगा 
जनता हूँ तुझको पाना मुश्किल है मेरे लिए 
मगर कही मेरी कोशिशो में
 तेरी दुआओं का असर तो होगा 

सारे ज़माने में तेरे हुस्न का चर्चा है


सारे ज़माने में तेरे हुस्न का चर्चा है 
हर एक शख्स का दिल तुझपे अटका है 
मैं भी हो जाऊ तेरा तो कोई शक नहीं 
मगर क्या करूँ 
तुझको पाने में लफड़ा बड़ा है 

दर्द देके मुझे


दर्द देके मुझे 
मुझसे मेरा ख्याल रखने को कहते हो
बड़े मासूम हो तुम 
पहले क़त्ल करते हो
फिर जीने की सज़ा देते हो 

यूँ ना मुझको तुम सताया करो

यूँ ना मुझको तुम सताया करो 
पास जब भी आओ मेरे 
तो तुम यूँ ना घबराया करो 
मैं तुम्हारा हूँ और ये दिल तुम्हारा है 
अब इतना भी मुझसे 
तुम ना शरमाया करो 

मंगलवार, 21 अगस्त 2012

यूँ ना मुझको तुम सताया करो

यूँ ना मुझको तुम सताया करो 
पास जब भी आओ मेरे 
तो तुम यूँ ना घबराया करो 
मैं तुम्हारा हूँ और ये दिल तुम्हारा है 
अब इतना भी मुझसे 
तुम ना शरमाया करो 

शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

कोई प्यार से पुकारे तो मैं उसका हो जाऊं


कोई प्यार से पुकारे
तो मैं उसका हो जाऊं 
कोई दिल से लगा ले
तो मैं उसका हो जाऊं 
कोई आँखों में बसे
कोई दिल से लगे
हाय कितनी प्यारी है 
ये सभी लड़कियाँ
काश मैं इन सबका हो जाऊं 

साथ रहकर भी तू मेरी ना हुई


साथ रहकर भी तू मेरी ना हुई
और दूर जाकर भी मैं तुझसे 
दूर ना हुआ ?
ये क्या असर है 
तेरा मुझपर याकि मेरा तुझपर 
आज सालो बाद भी 
तेरा प्यार मेरे दिल में 
जिन्दा है प्यार बनकर 

तुझको पाने के लिये मैं दुआँ करता हूँ

तुझको पाने के लिये
मैं दुआँ करता हूँ
रोज़ मंदिर पे जा के 
तेरे नाम की हाजरी मैं भरता हूँ 
तू मिल जाये तो जन्नत नसीब हो मुझको 
वरना मैं कहा इस जन्नत की तलब रखता हूँ 

इस हालत में अब जीया नहीं जाता

इस हालत में अब जीया नहीं जाता
पास होकर तेरे...
अब तुझसे दूर रहा नहीं जाता 
तेरा होकर मैं जी लूँ तो बहुत है
मगर अब तेरे नाम पर मुझसे 
यूँ मरा नहीं जाता