कभी चुप रहकर कभी कुछ कहकर
अपनी हर अदा से वो मुझे पागल बना देती है
वो कहती है की वो मुझे प्यार नहीं करती
फिर भी ना जाने क्यूँ.
मैं जब भी सामने होता हूँ उसके..
वो कुछ शर्मा कर कुछ घबराकर
बस मुस्कुरा देती है..
शायद वो पागल समझती है मुझे...
या कोई दीवाना उसका..
मगर मैं समझता हूँ की वो मेरी है
मुझे प्यार करती है ..
कभी चुप रहकर कभी कुछ कहकर
अपनी हर अदा से वो मुझे पागल बना देती है ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें