बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

आँख रोती है तो दिल परेशान होता है

आँख रोती है तो दिल परेशान होता है
तेरी जुदाई से हर लम्हा दुशवार होता है
है कैसा ये वक़्त का सिलसिला
तुझसे मिलकर होती है ख़ुशी जितनी
उतना ही गम तेरे बिछड़ने से होता है


हास्य कवि / शायर

(जयदेव जोनवाल )

कोई टिप्पणी नहीं: