दिल में दर्द अपना छुपाकर हँसते है
बहुत खूब होते है वो लोग
जो औरो के लिए जीया करते है
वरना तो दुनिया भरी पड़ी है अपने मतलब के लिए
ये पागल तो मुफ्त में बेमौल बिका करते है
हास्य कवि / शायर ....
(जयदेव जोनवाल )
जयदेव जोनवाल एक उभरते हुए युवा कवि हैं, जिनकी रचनाओं में उसी ताजगी का आभास होता है जो वास्तव में एक युवा कवि की रचनाओं में होना चाहिए। मेरी उन्हें ढेरों शुभकामनायें। जयदेव अच्छी रचनाओं का निर्माण करें और हिन्दी की निरंतर सेवा करते रहें। जय हिंद! जय हिन्दी! सुमित प्रताप सिंह (दिल्ली गान के रचयिता) हास्य कवि जयदेव जोनवाल सम्पर्क सूत्र -: 09250683519,8826725292