गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

दिल में दर्द अपना छुपाकर हँसते है

दिल में दर्द अपना छुपाकर हँसते है 
बहुत खूब होते है वो लोग 
जो औरो के लिए जीया करते है 
वरना तो दुनिया भरी पड़ी है अपने मतलब के लिए 
ये पागल तो मुफ्त में बेमौल बिका करते है 


हास्य कवि / शायर ....

(जयदेव जोनवाल ) 

याद दिल में बसा के रखते है


याद दिल में बसा के रखते है
कुछ लोग हमको ख़ास लगते है
वो रहे पास या के दूर हमसे
मगर वो रवा हममें खुद का एहसास रखते है


हास्य कवि / शायर .......

( जयदेव जोनवाल)

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

याद हर वक़्त करते है

याद हर वक़्त करते है 
हम तुझी पे मरते है 
तू समझे या ना समझे 
मेरे हाल-ऐ- दिल को 
वो तेरी मर्ज़ी सही 
मगर हम तो यूँ ही  
तुझपे ये जिंदगी 
अपनी कुर्बान करते है 


हास्य कवि / शायर ......

(जयदेव जोनवाल )

बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

है दिखावा जो तेरा वो मोहब्बत है मेरी

है दिखावा जो तेरा 
वो मोहब्बत है मेरी 
तू जिसको ठुकरा रही है 
वो चाहत है मेरी 
नहीं गम है मुझको तेरी ठोकरों का 
बस है डर इतना की 
मुझको ठुकराकर तू खुद कही टूट ना जाये 


हास्य कवि / शायर ......

(जयदेव जोनवाल )

जगती आँखों से मैंने ये सपना देखा है


जगती आँखों से मैंने ये सपना देखा है
की मैंने तुझको अपनों बाँहों मं टूटते हुए देखा है
है हकीकत में जो नामुकिन सा मेरे लिए
मैंने वो खुवाब अपनी इन खुली आँखों से देखा है



हास्य कवि / शायर

(जयदेव जोनवाल )

किसी के प्यार पे एतबार करना सीखो


किसी के प्यार पे एतबार करना सीखो
तुम किसी पे मरके फिर जीना सीखो
जिंदगी की हर ख़ुशी फिर होगी तुमको हासिल
पहले तुम भी तो खुद
किसी का इस दिल से होना सीखो


हास्य कवि / शायर

(जयदेव जोनवाल )

आँख रोती है तो दिल परेशान होता है

आँख रोती है तो दिल परेशान होता है
तेरी जुदाई से हर लम्हा दुशवार होता है
है कैसा ये वक़्त का सिलसिला
तुझसे मिलकर होती है ख़ुशी जितनी
उतना ही गम तेरे बिछड़ने से होता है


हास्य कवि / शायर

(जयदेव जोनवाल )

रविवार, 10 फ़रवरी 2013

ख़याल उनका है अच्छा

ख़याल उनका है अच्छा 
सवाल उनका है अच्छा 
वो रहे साथ तो बेचैन ये दिल है 
और जो वो हो जाये 
जुदा हमसे तो तड़पता ये दिल है 


हास्य कवि / शायर ..............

(जयदेव जोनवाल )

वादे तमाम करते है


वादे तमाम करते है
लोग प्यार में किस्से हज़ार करते है
मगर फिर भी टूट है
मोहब्बत के घर कुछ पलो में
और लोग फिर भी उम्रभर
साथ निभाने की बात करते है


हास्य कवि / शायर ...........

(जयदेव जोनवाल)

बुधवार, 6 फ़रवरी 2013

दीदार तेरा जो कर ले तो चैन आता है


दीदार तेरा जो कर ले तो चैन आता है
हम तुझे इन आँखों में भर ले तो चैन आता है
है तड़पता तेरे बिन ये दिल बहुत
तू अगर हो जाये मेरे रूबरू तो हमको सुकून आता है


हास्य कवि / शायर ..............

(जयदेव जोनवाल )

करीब दिल के कोई आ जाये तो सम्भल जाना


करीब दिल के कोई आ जाये तो सम्भल जाना
प्यार अपना कोई जताए तो सम्भल जाना
उसके इकरार पे , उसके इनकार पे
वो अगर तुमको ठुकराये तो तुम सम्भल जाना


हास्य कवि / शायर ..............

(जयदेव जोनवाल )

तन्हा रात मुश्किल है


तन्हा रात मुश्किल है
बिन तेरे हर बात मुश्किल है
मैं करूँ कैसे बयाँ तेरी मोहब्बत को
तेरे बिना इस जिंदगी का साथ मुश्किल है


हास्य कवि / शायर ..............

(जयदेव जोनवाल )

रात ढल जाये तो अच्छा है

रात ढल जाये तो अच्छा है
तू जो याद आये तो अच्छा है
अब नहीं मुमकिन तेरा बिना
मेरा यूँ जिन्दा रह पाना
अब अगर तू ही मुझको
फ़ना कर जाये तो अच्छा है



हास्य कवि / शायर ..............

(जयदेव जोनवाल )

तारीफ तेरी मैं करूँ तो कैसे

तारीफ तेरी मैं करूँ तो कैसे 
तू है खुदाई अब तुझको 
मैं बयाँ करूँ तो कैसे 
लफ्ज़ कम पड जायेंगे तेरी तारीफ में 
तू खुद मुकम्मल है 
अब मैं तुझे और सवारू तू कैसे 


हास्य कवि / शायर ..............

(जयदेव जोनवाल )