शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

दिल को तोड़ने का अंजाम ये आंसू है



दिल को तोड़ने का अंजाम ये आंसू है 
तुझको प्यार करने का सिला ये आंसू है 
तेरे बिना जीना ज़रा मुश्किल था 
तो तेरी याद में यूँ तड़पके मरने का सिला 
ये मेरे आंसूं है।।।

कोई टिप्पणी नहीं: